मरवाही सदन में काम करने वाले कर्मचारी ने दी जान
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के निवास में आत्महत्या..?
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निवास में हुई घटना।
मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस।
संतोष कौशिक की हत्या या आत्महत्या..?
फिलहाल पुलिस के पास नहीं है जवाब!
पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा।
अन्य नौकरों से की जा रही है पूछताछ।
बिलासपुर — छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बिलासपुर के निवास मरवाही सदन में एक नौकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री का बंगला आईजी बंगले के ठीक सामने है। ऐसे में पुलिस महकमा तुरंत ही मरवाही सदन पहुंच गया और मरवाही सदन में काम करने वाले संतोष कौशिक की लाश को तुरंत उतार लिया गया। इससे पहले कि मीडिया की भीड़ लगती पुलिस ने शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही मौके पर मौजूद सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान ने यह स्पष्ट कर दिया कि, युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या किया है..? यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी परिवार के अन्य सदस्य और नौकर चाकरों से पूछताछ की जा रही है । संभव है कि मृतक संतोष कौशिक किसी बात से परेशान था।। या फिर उसने जानबूझकर मरवाही सदन में फांसी लगाई है।