पीएमजीएसवाई के काम में लगी 4 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका
बीजापुर — बीजापुर जिले में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रही एक बार फिर से सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों का नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया कुटरु थाना से लगभग 6 किलोमीटर दूर पीएमजीएसवाई के तहत केतुलनार से मंडी मरका तक 5 किलोमीटर मिट्टी मुरूम का काम चल रहा था बुधवार को लगभग दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच कुछ नक्सली निर्माण स्थल में आ धमकेऔर काम बंद करने को कहा नक्सली काम में लगे मजदूरों को वहां से जाने बोले और वहां खड़ी 6 गाड़ियों में से एक जेसीबी एक ग्रेडर एक ट्रैक्टर ,टैंकर को आग के हवाले कर दिया वहीं एक छोटा हाथी वाहन सुरक्षित है बताया जा रहा है कार्यपालन अभियंता राकेश साहू ने बताया कि दिल्ली द्वारा यह निर्माण कार्य कराया जा रहा था साहू ने बताया कि डेढ़ करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का काम पूरा हो चुका था उन्होंने बताया कि नक्सली बंद करने को कह कर आए थे इसके कुछ देर बाद ही यह घटना घट गई वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में बिना सुरक्षा के काम चल रहा था घटना की सूचना पुलिस को मिली है लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।