कारोबारी प्रवीण सोमानी को बिहार के कुख्यात अपहरण गिरोह से किया गया सकुशल बरामद….

0

रायपुर — चैकी सिलतरा क्षेत्र से हुआ था कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण। अपने प्लांट से घर जाने के बीच में अज्ञात आरोपियों ने कर लिया था कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण। अपहरण के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 06 से अधिक टीमों का किया गया था गठन।
आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के अध्ययन से हुई थी अपहरण की पुष्टि एवं घटना में प्रयुक्त 02 अज्ञात वाहनों के संबंध में मिली थी जानकारी।
रायपुर से लेकर प्रतापगढ़ (उ.प्र.) तक के 1500 किलो मीटर से अधिक दूरी के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज का किया गया अध्ययन व विश्लेषण।
घटना प्रथम दृष्टया किसी प्रोफेशनल अपहरण गिरोह के द्वारा करना हो रहा था प्रतीत। अपहृत कारोबारी की कार थाना विधानसभा क्षेत्र के रामकुंज कालोनी से की गई थी बरामद।
घटना स्थल सहित 1500 किलो मीटर से भी ज्यादा दूरी के क्षेत्र का किया गया तकनीकी विश्लेषण।
आरोपियों द्वारा बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से दिया गया था अपहरण की घटना को अंजाम। आरोपियों ने घटना से पूर्व 03 माह तक किया था रेकी कर अपहरण की तैयारी।
पूर्व में भी आरोपियों द्वारा दिया जा चुका है अपहरण की बहुत सी घटनाओं को अंजाम। आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर टीमें की गई थी उड़ीसा, गुजरात, बिहार एवं उत्तर प्रदेश रवाना।
टीमों द्वारा उड़ीसा, गुजरात, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में जाकर कैम्प करते हुये प्रारंभ किया गया आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र करना। आरोपियों द्वारा घटना करने के लिये किया गया था फर्जी गाड़ी नंबरों का उपयोग। गिरोह के सभी सदस्य है अलग – अलग राज्यों के निवासी। पप्पू चैधरी पूर्व में हिंगोरा अपहरण काण्ड में भी रह चुका है आरोपी। पप्पू चैधरी मूलतः है कुख्यात अपहरण गिरोह के सरगना चंदन सोनार का शार्गिद।
आरोपी पप्पू चैधरी मूलतः जिला वैशाली बिहार के बीदूपुर थाना के गंगा किनारे दीयरा के बहुत ही बीहड़ गांव मथुरा गोकुला क्षेत्र का है निवासी। टीम द्वारा इस गिरोह से जुड़े बिहार, गुजरात, उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश के दर्जनों लोगों को उठाकर की गई उनसे गहन पूछताछ एवं दर्जनों ईलाकों में की गई छापेमार कार्यवाही।
इसी दौरान टीम को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर स्थानीय शेल्टर उपलब्ध कराने वाले अनिल चैधरी को दोंदेकला से पकड़ने में मिली सफलता।
अलग – अलग राज्यों में कैम्प कर आरोपियों की गिरफ्तारी में काम कर रही टीमों को गिरोह के एक अन्य सदस्य मुन्ना नाहक निवासी गंजाम उडीसा को गिरफ्तार करने में टीम को मिली सफलता।
गिरोह का सरगना पप्पू चैधरी अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को देता था उतनी जानकारी जितनी आवश्यकता हो। टीम द्वारा लगातार अलग – अलग राज्यों में 14 से अधिक दिनों तक लगातार कैम्प करते हुये अपहृतों के चंुगल से प्रवीण सोमानी को छुड़ाने में मिली सफलता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख स्वयं पटना बिहार जाकर टीम का कर रहे थे नेतृत्व।
पुलिस महानिदेशक छ.ग. एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज भी लगातार कर रहेे थे प्रकरण की समीक्षा एवं दे रहे थे आवश्यक दिशा निर्देश।
आरोपियों द्वारा अपहृत कारोबारी के परिवार से की गई थी करोड़ो में फिरौती की मांग। घटना में गिरोह के लगभग 10 सदस्य है सम्मिलित, जिनकी कर ली गई है पहचान सुनिश्चित तथा की जायेगी उनकी शीघ्र गिरफ्तारी।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत को छुड़ाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक नसर सिद्धकी सहित 60 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को गया था लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *