केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है , इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल
रायपुर , 27 जनवरी 2020 — केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । शाह 28 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगे ।छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर वे एक नक्सल मुद्दे को लेकर आयोजित की गई आधिकारिक बैठक में शामिल होंगे ।
मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह रायपुर में 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक करेंगे । बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं और इन राज्यों के बीच लंबे समय से उलझे मामलों पर भी चर्चा होने की संभावना है ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा पर डकैत समस्या और छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर नक्सली समस्या का मुद्दा मुख्य रहेगा । बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन शामिल होंगे।
इस दौरान मध्य प्रदेश सहित झारखंड और छत्तीसगढ़ मिलकर नक्सलवाद को लेकर बड़ा प्लान तैयार कर सकते हैं। इस बैठक में राज्य की खुफिया एजेंसियां, आईबी तथा सुरक्षा बलों से जुड़े प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी की प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक भी बुलायी गई है, जिसमें अमित शाह शामिल होंगे ।
शाह के दौरे को लेकर बीजेपी संगठन ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है । इस सिलसिले में शनिवार को भाजपा मुख्यालय एकात्म परिसर में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें अमित शाह के स्वागत को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई है. नागरिकता कानून के लागू होने के बाद यह पहला मौका होगा जब केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ आएंगे ।
संभव है कि एनआरसी और नागरिकता कानून पर भी वे कुछ बयान दें. क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकता कानून का विरोध करती रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले ही उन्हें हिटलर की भाषा बोलने वाले बता चुके हैं ।