व्यापारी प्रवीण सोमानी अपहरण मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार , अन्य की तलाश जारी…

0

रायपुर , 27 जनवरी 2020 —  व्यापारी प्रवीण सोमानी के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है तीनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।  8 जनवरी से लापता व्यापारी प्रवीण सोमानी को पुलिस ने 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश से सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर लाया था। इस दौरान पुलिस ने चंदन सोनार गैंग के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। मामले में अब 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को चिन्हित किया है जिनकी तलाश लगातार जारी है।

वहीं दूसरी ओर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ लगातार जारी है पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए है। बताया जा रहा है कि आरोपियों का टारगेट कोई और था, लेकिन प्रवीण सोमानी उनके चंगुल में फंस गए और आरोपी उसे ही लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उड़ीसा के गंजाम से शिशिर, बाबू और तूफान को गिरफ्तार किया है और इन से लगातार पूछताछ कर रही है।

पूछताछ के दौरान शिशिर बाबू और तूफान ने यह भी खुलासा किया है कि व्यापारी प्रवीण सोमानी के आवरण में उनका मेन रोल था। उन्होंने ही वारदात को अंजाम देने की पहल की थी। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि तीनों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *