स्वच्छता रैकिंग में भिलाई नगर देश भर में टॉप 11 में ….
भिलाई — केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वक्षता सर्वेक्षण का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। भिलाई ने देश के बड़े शहरों को पछाड़कर 3929 अंक के साथ 11 वां स्थान हासिल किया। जबकि इंदौर इस साल भी पहले स्थान पर रहा। वहीं छतीसगढ़ के अम्बिकापुर ने देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया
जानिए कैसे आया भिलाई 11 वें स्थान पर
2016-17 के स्वक्षता सर्वेक्षण में भिलाई को 54 वां स्थान हासिल हुआ था। 2017-18 में भिलाई 17 पायदान फिसलकर 71 वें स्थान पर पहुंच गया था। इस साल भिलाई ने सार्वजनिक सफाई, कचरा कलेक्शन, पब्लिक टॉयलेट, स्वक्षता एप डाउनलोड में खासा ध्यान दिया।
मेयर व कमिश्नर ने लिया इनाम…..
आज नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्पति रामनाथ कोविंद ने विजेता शहरों को पुरस्कृत किया। भिलाई को 5000 अंक में 3929 अंक मिले। भिलाई के मेयर देवेंद्र यादव, आयुक्त एसके सुंदरानी, स्वक्षता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू तथा स्वक्षता अधिकारी आईएल यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा ने पुरस्कार ग्रहण किया।