जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की केन्द्रीय कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न 10 से 20 मार्च तक 10 दिवसीय लोकसभा चुनाव पूर्व विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

0
रायपुर — जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की केन्द्रीय कोर कमेटी की बैठक आज दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रायपुर स्थित सागौन बंगले में सम्पन्न हुयी, लगातार 4 घंटे तक चली बैठक में पार्टी की केन्द्रीय अध्यक्ष श्री अजीत जोगी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी, विधायक धर्मजीत सिंह (लोरमी), प्रमोद शर्मा (बलौदाबाजार) की उपस्थिति में कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने पार्टी के दो प्रमुख एजेन्डा जिसमें लोकसभा में बसपा से गठबंधन एवं लोकसभा चुनाव पूर्व पार्टी की कार्यकर्ता स्तरीय बैठके एवं अन्य कार्यक्रम पर अपना-अपना पक्ष रखा। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी राय देने के पश्चात् पार्टी सुप्रीमों ने कहा कि आज की बैठक में लगभग सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर लडे़गे। दोनों पार्टी मिलकर संयुक्त रूप से इसकी घोषणा करेगी। इस दौरान श्री अजीत जोगी ने कोर कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के किसानों से कर्जमाफी व धान का समर्थन मूल्य, युवाओं से रोजगार अथवा बेरोजगारी भत्ता एवं महिलाओं से प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था। प्रदेश में किसानों को नई सरकार ने कुछ राहत दी है जबकि युवाओं एवं महिलाओं से वादाखिलाफी की गयी है। इन वर्गो के बीच सरकार के प्रति अविश्वास एवं रोष बढ़ता जा रहा है, ऐसी स्थिति में इन वर्गो के लिए संघर्ष करने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के एक-एक कार्यकर्ता तैयार है। आगामी होने वाले विधानसभा स्तरीय बैठक में इन मुद्दो को लेकर स्थानीय स्तर पर बैठकर चर्चा की जायेगी एवं रणनीति बनायी जायेगी।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भविष्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) व बहुजन समाज पार्टी के द्वारा किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ना है, इसके लिए पार्टी सुप्रीमों श्री अजीत जोगी को अधिकृत किया गया है कि वे बसपा सुप्रीमों बहन मायावती से आगे की चर्चा आरंभ कर गठबंधन को मुर्त रूप प्रदान करें।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि 10 मार्च से 20 मार्च तक 10 दिवसीय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें जहां एक ओर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जाएगा वही दूसरी ओर विधानसभा स्तर पर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनायी जायेगी।
आज की कोर कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री डाॅ. हरिराम भारद्वाज, पूर्व विधायक परेश बागबाहरा, आर.के.राय, इकबाल अहमद रिजवी, महेश देवांगन, प्रकाश देशलहरा, फूलसिंग राठिया, भगत सोनी, श्रीमती गीता नेताम, तिलकराम देवांगन, उमा पुरेना, राधाकिशन टंडन, पन्ना साहू, परमेश्वर यदु, समीर अहमद बबला, प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे, संजीव अग्रवाल, नितिन भंसाली उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *