मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू, 73 दिनों बाद नये भारत का होगा उदय — घनश्याम राजू तिवारी

0

 

राहु काल में हुई चुनाव की तारीख़ों की घोषणा, मोदी और भाजपा का जाना हुआ तय……

देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में असत्य बोल,जुमलेबाजी,वादाखिलाफी के खिलाफ मुहर लगाएगी…..

 

रायपुर —  देश मे आम चुनाव का बिगुल बज चुका है। केंद्रीय चुनाव आयोग की घोषणा के पश्चात समूचे देश मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने लोकसभा चुनाव के तिथि घोषित होने के पश्चात केंद्र की भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है 73 दिनों बाद नए भारत का उदय होगा। देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी,वादाखिलाफी,जुमलेबाजी,नोटबन्दी,जीएसटी जैसी बड़ी विफलता,के खिलाफ मतदान अवश्य करेगी।

छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने राहु काल में हुई चुनाव की तारीख़ों की घोषणा पर मोदी और भाजपा की विदाई तय बताते हुए कहा कि, रविवार दिनांक 10 मार्च 2019 को राहुकाल शाम 4:58 मिनट से प्रारंभ होकर 6:24 मिनट तक था, सनातन परंपरा एवं पंचांग के अनुसार इस काल में कोई भी शुभ कार्य वर्जित है।

चुनाव आयोग द्वारा अशुभ समय में तारीख़ों की घोषणा मोदी को सिंहासन से उतारने एवं देश में पूर्ण बदलाव का स्पष्ट संकेत है।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक़ चुनाव तारीख़ों की घोषणा के समय ने मोदी और भाजपा की हार निश्चित कर दी है, अब देश में सत्ता परिवर्तन निश्चित है।

कुछ दिनों पूर्व काले कपड़े पहनकर मोदी द्वारा कुंभ स्नान के बाद आज राहु काल में चुनाव की तारीख़ों के ऐलान ने मोदी की सोच और हिंदू मान्यताओं एवं परंपराओं से असहमति को प्रमाणित किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *