विश्व की पहली बार ट्रांसजेंडर सामूहिक विवाह 30 मार्च को राजधानी रायपुर में ..
रायपुर — रायपुर चित्रगाही फिल्म्स की ओर से आगामी 30 मार्च को पूरे विश्व में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय का विवाह का आयोजन किया जा रहा है। यह विवाह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा । विवाह समारोह में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आए 15 जोड़े शामिल होंगे । इस अवसर पर 15 ट्रांसलेटर अपने पुरुष मित्रों के साथ परिणय सूत्र में बंधे होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवविवाहित किन्नरों का कन्यादान करेंगे । गौरतलब है कि चित्रगाही फिल्म्स द्वारा किन्नरों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए हंसा एक संजोग नामक फिल्म भी बनाया गया है । यह फिल्म आगामी 5 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज होगी छत्तीसगढ़ के ट्रांसजेंडर समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता विद्या राजपूत ने बताया कि वह इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित है। वहीं फिल्म की पब्लिसिटी हेड रवीना बरिहा ने बताया कि सामूहिक विवाह लैंगिक समानता की ओर बढ़ाया गया पहला कदम है ।