अवैध रूप से शराब की जमाखोरी के आरोप में 6 आरोपी के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर भी हुआ गिरफ्तार….

0

थाना मंदिर हसौद, थाना टिकरापारा एवं थाना तेलीबांधा क्षेत्र में अवैध रूप से लाखों रूपये की शराब का भण्डारण कर बिक्री करने वाले 06 आरोपी सहित अंतर्राज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार

रायपुर , 15 मार्च 2020 — दिनांक 4 मार्च 20 को थाना टिकरापारा क्षेत्र में एक टाईल्स लोडेड ट्रक से हरियाणा की 175 पेटी प्रीमियम रेंज लीकर कीमती लगभग 20,50,000/- रूपये जप्त किया गया था । जप्त शराब हरियाणा से रायपुर लाया गया था , जिसे रायपुर सप्लाई में सप्लाई किया जाना था । गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ में हरियाणा के शराब तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी । प्राप्त जानकारी के आधार पर तस्कर की गिरफ्तारी हेतु हरियाणा के पलवल टीम को रवाना किया गया था ।
आरोपी राजेन्द्र सिंह भारद्वाज को हरियाणा से पूछताछ हेतु रायपुर लाया गया था ।
राजेन्द्र सिंह भारद्वाज की निशानदेही पर अवैध रूप से डम्प किये गये 17 पेटी अंग्रेजी प्रीमियम लीकर किया गया जप्त एवं उसकी निशानदेही पर टिकरापारा एवं तेलीबांधा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रेड कार्यवाही कर चार अलग -अलग लोगों से कुल 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।

दिनांक 07.03.20 को थाना मंदिर हसौर के ग्र्राम दरवा के खेत में अवैध रूप से भण्डारण किया गया 102 पेटी अंग्रेजी शराब किया गया था जप्त।
विवेचना दौरान जतिन्दर पाल सिंह निवासी हीरापुर रायपुर मूल निवासी पटियाला पंजाब की शराब होने की मिली थी जानकारी।
प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नागपुर की गई थी टीम रवाना।
आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लाया गया रायपुर एवं उसके निशानदेही पर 02 महंगी चारपहिया वाहनों से 18 पेटी अंग्रेजी प्रीमियम शराब किया गया बरामद।
जप्त चारपहिया वाहनों एवं शराब की कुल कीमत है लगभग 22,00,000/- रूपये।
रायपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब का भण्डारण एवं सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्करों सहित स्थानीय लोगों के पूरे नेटवर्क को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस व्यवसाय से जुड़ी अन्य अंतर्राज्यीय शराब तस्करों की भी, की जायेगी गिरफ्तारी।
गिरफ्तार आरोपियों से कुल 50 पेटी अंग्रेजी प्रीमियम शराब सहित 02 महंगी चार पहिया वाहन एवं 03 नग दोपहिया वाहन किया गया जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 107/20, 133/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 89/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 115/20, 116/20 एवं 117/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
विवरणः- दिनांक 07.03.2020 को थाना मंदिर हसौद पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम दरवा के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु डम्प किया गया है, जिसे थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल से कुल 102 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया था।
इसी क्रम में थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा दिनांक 04.03.2020 को मुखबीर सूचना पर आरोपी डम्बर सिंह उर्फ डिगम्बर पिता रामजी लाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम नूनेरा पोस्ट नगला जगदेव थाना गौडा तहसील इगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के कब्जे से ट्रक क्रमांक यू.पी. 81 ए एफ 6925 में 175 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 20,50,000/- रूपये का एवं 01 ट्रक जुमला कीमती 42,00,000/- रूपये जप्त किया गया था। विवेचना क्रम में आज दिनांक को आरोपी राजेन्द्र सिंह भारद्वाज निवासी पलवल हरियाणा के कब्जे से 17 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये जप्त किया गया है।
थाना टिकरापारा एवं मंदिर हसौद में पकडाई गई अवैध शराब के तस्करों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं अपराध के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक उरला, थाना प्रभारी मंदिर हसौद एवं थाना प्रभारी टिकरापारा द्वारा सायबर सेल एवं थानों की एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम हरियाणा एवं नागपुर रवाना की गई थी। टीम द्वारा हरियाणा से राजेन्द्र सिंह भारद्वाज को पूछताछ हेतु रायपुर लाया गया था जिसकी निशानदेही पर थाना टिकरापारा के प्रकरण में कुल 17 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया था एवं थाना मंदिर हसौद के प्रकरण में जतिन्दर पाल सिंह को नागपुर से हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया था जिसकी निशानदेही पर कुल 18 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 02 महंगी चारपहिया वाहन जप्त किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों के पूछताछ के आधार पर थाना तेलीबांधा क्षेत्र में कुल 10 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 03 नग दोपहिया वाहन जप्त किया गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस व्यवसाय से जुड़े अन्य अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपी
01. जतिन्दर पाल सिंह पिता स्व0 सरदार पाल सिंह उम्र 42 निवासी पटियाला पंजाब हाल अविनाश
प्राईड हीरापुर रायपुर।
02. राजेन्द्र सिंह भारद्वाज पिता जीतराम भारद्वाज उम्र 41 साल निवासी पलवल हरियाणा।
04. विजय रामानी पिता संत राम दास रामानी उम्र 38 साल निवासी महावीर नगर थाना राजेन्द्र नगर रायपुर।
04. राजेश सावलानी पिता परमानंद सावलानी उम्र 30 साल निवासी डाल्फिन प्राईड खम्हारडीह
रायपुर।
05. राजेश मोटवानी पिता कन्हैया लाल मोटवानी उम्र 35 साल निवासी महावीर नगर रायपुर।
06. रूकनुद्दीन उर्फ रूकू खान पिता मेहरूद्दीन उम्र 49 साल निवासी चैबे कालोनी रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *