कांग्रेस की पहली सूची के पांच दमदार उम्मीदवारों को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबराई…… बौखलाहट में लिया सभी 11 उम्मीदवार बदलने का फैसला !
एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए उम्मीदवार बदलने की भाजपा की रणनीति विधानसभा चुनाव की ही तरह विफल होगी…
सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को मिलेगी सफलता….
रायपुर — भाजपा द्वारा अपने 10 वर्तमान लोकसभा सदस्यों सहित सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों का टिकट काटने के फैसले पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी में कहा है की विगत 15 वर्षों में जिस तरह से भाजपा के लोकसभा सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के हितों और हकों की उपेक्षा की और लोकसभा में कभी छत्तीसगढ़ वासियों की कोई आवाज नहीं उठाई उसके कारण पूरे प्रदेश में भाजपा के सांसदों के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त है भारतीय जनता पार्टी ने एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए भले ही मजबूरी में ही सही यह फैसला लिया है लेकिन इससे भाजपा को कोई चुनावी लाभ नहीं मिल पाएगा विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अपने विधायकों की टिकट काटने का यह फार्मूला आजमाया था लेकिन इस फार्मूले के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिन जिन नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया उनको भी हार मिली लोकसभा चुनाव में भी यही दोहराया जाएगा और सभी 11 सीटों पर जनता की गहरी नाराजगी के चलते भाजपा उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ेगा ।