शराब पर सियासी जंग शुरू….. सरकार के फैसले के खिलाफ अदालत में जाएंगे डॉ रमन सिंह ।
रायपुर , 3 अप्रैल 2020 — छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासी जंग शुरू हो गई है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के कारण शराब विक्रय पर रोक के दौरान सामने आए हालात का हवाला देकर इस मामले में कमेटी गठित की है तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके खिलाफ अदालत में जाने की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ में लाॅक डाउन के बीच सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है। आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर शराब दुकानों के संचालन के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कड़ा ऐतराज किया है। डॉ. रमन ने केरल की नजीर पेश करते हुए कहा है कि लाॅक डाउन के दौरान वहां भी सरकार ने शराब दुकान खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन लोगों ने विरोध किया और हाईकोर्ट में याचिका लगा दी। अदालत ने शराब दुकान खोले जाने पर कड़ा ऐतरात करते हुए रोक लगाए जाने का आदेश दिया है। डॉ. रमन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी सरकार के इस फैसले का हम हर स्तर पर विरोध करेंगे। पूरा छत्तीसगढ़ इसका विरोध करेगा। अगर इस प्रतिबंध को हटाया गया तो हम भी कोर्ट जाएंगे। डॉ. रमन ने कहा कि कोरोना वायरस को हम आपदा के रूप में देख रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग पर इतना जोर दिया जा रहा है कि स्कूल, कॉलेज, दुकान, मॉल सब बंद हैं। लेकिन आश्चर्य है कि मंदिरा प्रेमियों के लिए सरकार ने यह बेहद आपत्तिजनक निर्णय लिया है।