विश्व स्वास्थ्य दिवस : मुख्यमंत्री ने की प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के लिए मंगलकामना ।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के निर्देशों का कड़ाई से पालन की अपील
रायपुर , 7 अप्रैल 2020 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लागू सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व स्वस्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रेरित करना है। श्री बघेल ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित है। ऐसे में राहत की बात है कि छत्तीसगढ़ में हमने अब तक कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सफलता पाई है। लेकिन अभी भी हम संक्रमण के खतरे से बाहर नहीं हैं,इसलिए सभी का संयम के साथ लॉकडाउन सहित आवश्यक सावधानियों का पालन जरूरी है।