दो पहिया से जाने वाले नागरिकों के लिए रास्ता खुला, पूरा रास्ता नहीं खुला तो व्यापारी संघ 31 मार्च को देगा धरना
रायपुर — अवंति विहार व्यापारी संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया कि अवंति विहार से तेलीबांधा की ओर जाने वाले रास्ते को यातायात विभाग द्वारा बंद किये जाने का विरोध किये जाने के बाद व्यापारी संघ के सदस्यों को डी. एस.पी. श्री अभिषेक माहेश्वरी ने चर्चा हेतु आमंत्रित किया। चर्चा में व्यापारी संघ के पदाधिकारियों सर्वश्री अशोक गुप्ता, राजकुमार मंसद, संतोष गंगवानी, सुब्रत घोष, किशोरचंद नायक ने श्री माहेश्वरी को रास्ता बंद करने से हो रही परेशानी से अवगत करवाया जिस पर श्री माहेश्वरी ने आश्वाशन दिया की प्रशासन द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए हर संभावित विकल्प पर विचार किया जाएगा एवं तत्काल यातायात विभाग से चर्चा कर थाने के सामने से मोटरसाइकिल से जाने वाले नागरिकों के लिए रास्ता खुलवाया। श्री राठी ने बताया कि अवंति विहार व्यापारी संघ ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया है लेकिन साथ ही पूरे रास्ते को खोलने की मांग की है ताकि सभी 1.5 लाख नागरिक वहाँ से आना-जाना कर सके। श्री राठी ने बताया कि यदि यातायात विभाग द्वारा शीघ्र रास्ते को प्रारंभ नहीं किया गया तो व्यापारी संघ क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर 31 मार्च को बूढ़ापारा धरना स्थल पर धरने देने के साथ-साथ आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का कदम भी उठा सकता है।