उत्कल समाज ने मनाया होली मिलन समारोह…..शिक्षा के रंगों से समाज को करेंगे रंगीन — भगवानू नायक
रायपुर — झुग्गी झोपड़ी महापंचायत के बैनर तले आज राजधानी के विभिन्न झुग्गी बस्तियों में उत्कल समाज ने होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के नेता व अधिवक्ता भगवानू नायक प्रमुख रूप से शामिल हुए और समाजजनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए समाज की ख़ुशहाली और तरक़्क़ी की कामना की । इस अवसर पर बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए भगवानू नायक ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा शिक्षा के रंगों से ही हमारा समाज रंगीन हो सकती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन बेरंग के जैसा है। आइए खुशियों से भरे इस बेला में अपने जीवन को ख़ुशहाली की रंगों से रँगते हुए अपने घर, परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी महापंचायत अध्यक्ष बैकुंठ सोना ने कहा होली आपसी भाईचारा प्रेम और स्नेह का पर्व जो सबको एक दूसरे जोड़ने का काम करता है। जिससे प्रेरणा लेकर एक मजबूत समाज का निर्माण करें और समाज को एक नई पहचान दे। सामाजिक कार्यकर्ता हरीबन्धु तांडी ने कहा साथियों जिस प्रकार रंगों से रंग मिलकर एक नया रंग बन जाता है उसी प्रकार हम सब को आपस में मिलकर समाज में एक बेजोड़ संगठन खड़ा करना है। समाज मे आज भगवानू नायक जी हमारे लिए एक प्रेरणा है नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर कुछ नया करते हुए समाज को एक नई दिशा देने की जरूरत है।