ग्राम पंचायत भातमाहुल के सरपंच पर लगे आरोप में नया मोड़…. गांव के ही उपसरपंच पर लगा सरपंच को बदनाम करने का आरोप ।
जैजैपुर — जाँजगीर चापा जिला के जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भातमाहुल के उपसरपंच एवं कुछ लोगो द्वारा जैजैपुर अतिरिक्त तहसीलदार को सरपंच के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमे उनके द्वारा सरपंच पर आरोप लगाया गया था की सरपंच द्वारा गांव के पैठू तालाब में लगे पेड को काट दिया गया है। मगर वही पर एक नया मोड़ आ गया है जिसमे गांव के कन्हैया चौहान, रोहित नवरंग, टेकराम नवरंग और मिरेंद्र द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सक्ती को आवेदन लिखा गया है जिसमे इन्होने उपसरपंच ग्राम पंचायत भातमाहुल पर सरपंच पर झूठा आरोप लगाने की बात कही गई है। इन आवेदकों का कहना है हम लोगो द्वारा पैठू तालाब पर लगे पेड़ो को अपने निजी जगह पर लगे पेड समझ कर काट दिये थे और अपने घर ले जा चुके है और वही पर इनका आरोप है कि उपसरपंच द्वारा चुनावी रंजीस के कारण उसको बदनाम करने के लिए झूठी शिकायत अतिरिक्त तहसीलदार जैजैपुर को किया गया है।
तो क्या सही मे उपसरपंच द्वारा सरपंच को चुनावी रंजीस को लेकर बदनाम करने की ऐसे झूठी आरोप लगाया जा रहा है या सही मे गलती सरपंच से हुई है।
अब यहां सही कौन बोल रहा इसका पता तो अधिकारीयों द्वारा जांच के बाद ही पता चलेगा।
“चुनावी रंजीस के कारण और मुझे बदनाम करने के लिए उपसरपंच एवं कुछ लोगो द्वारा झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है,, मेरे द्वारा कोई पेड़ नही काटा गया है। ”
भगवान लाल चंद्रा (सरपंच ग्राम पंचायत भातमाहुल)