शराब से जनता को नुकसान लेकिन सरकार को फायदा ।
सोशल डिटेंशिंग की उड़ी धज्जियां
शराब दुकान के सामने लगी हजारों की भीड़
राजनांदगांव — छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान एक बड़ा फैसला लेते हुए शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया था। जिसके बाद आज मदिरा प्रेमी सुबह 7:00 बजे से ही मदिरा दुकान पर दुकान खुलने का इंतजार करते रहे और दुकान खुलते ही मदिरा दुकानों में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 4 मई को शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया था शराब दुकान सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रखने का आदेश राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य द्वारा जारी किया गया था इसके बाद आज सुबह से ही हीरा प्रेमियों की लंबी कतार मदिरा दुकानों में देखने को मिली मदिरा दुकानों के सामने हजारों की संख्या में लोग मदिरा खरीदने उमड़ पड़े जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धज्जियां उड़ती दिख रही है लगभग डेढ़ माह बात खुली मदिरा दुकानों में पुलिस द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की कोशिश की जा रही है लेकिन भीड़ इतनी अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह से धज्जियां उड़ती नजर आ रही है बताया जा रहा है कि शराब का रेट भी बढ़ा दिया गया है जिसके बावजूद भी लोग शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन लगाए हुए नजर आ रहे हैं।