राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाने में भी फेल — श्रीचंद सुंदरानी
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने मंगलवार को राजधानी में दिनदहाड़े एक आरक्षक द्वारा एक युवा कारोबारी की हत्या की वारदात की कड़े शब्दों में निंदा की है। श्री सुंदरानी ने इसे प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था की विफलता कहा है।
भाजपा प्रवक्ता सुंदरानी ने इसके लिए प्रदेश सरकार की ‘बदलापुर राजनीति’ और उससे जुड़े ‘तबादला उद्योग’ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता सम्हालते ही जिस तरह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करना और पुलिस तंत्र का इसके लिए इस्तेमाल करना शुरू किया, उससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई। सरकार का ध्यान कानून-व्यवस्था से पूरी तरह उठ गया है और प्रदेशभर में रोज हत्या, बलात्कार, लूट, हमले और जघन्य हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। श्री सुंदरानी ने तंज कसा कि बदलापुर के नरेश क्या ऐसा ही छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे जो अपराधगढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि तबादला उद्योग ने पुलिसिंग को तो बरबाद किया ही, पुलिस कर्मचारी तक इतने तनाव में आ गए हैं कि अब वे भी रक्षक के बजाय भक्षक बनकर लोगों की जान तक लेने पर आमादा हो गए हैं। श्री सुंदरानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा है कि हल्की राजनीति छोड़ अपने काम-काज पर ध्यान दें, और साथ ही गृहमंत्री को भी काम करने का मौका दें ताकि अपराधों पर लगाम लगे।