आउटसोर्सिंग के लिए कांग्रेस ने निकाला रास्ता — संजय श्रीवास्तव
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार न देकर आउटसोर्सिंग करने पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवा बेरोजगारों के साथ छलावा करके अपने शर्मनाक राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आउटसोर्सिंग के खिलाफ शोर मचाकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार विभिन्न विभागों में हो रही भर्तियों में बाहरी व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए अब नियम तक बदल रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ में विशेषज्ञ, डीबीटी नोडल अधिकारी और राज्य कार्यक्रम अधिकारी के पदों पर हो रही संविदा भर्ती का जिक्र कर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इन नियुक्तियों के लिए पहले आवेदक का राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य था लेकिन 22 मार्च को एक आदेश जारी कर उक्त नियम को विलोपित कर बाहरी अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करके प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारांे के साथ छलावा करने पर आमादा है। बेराजगारी भत्ता देने में भी प्रदेश सरकार जिस तरह का कपटपूर्ण आचरण कर रही है, प्रदेश के युवा इसका माकूल जवाब प्रदेश सरकार को देंगे।