मोर रायपुर-वोट रायपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में जनसंपर्क-प्रेसक्लब की टीम ने बाजी मारी…..
रायपुर — लोकसभा निर्वाचन में जिले में शतप्रतिशत मतदान हेतु लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मोर रायपुर-वोट रायपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच जनसंपर्क और प्रेसक्लब रायपुर की संयुक्त टीम और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभनपुर की टीम के मध्य खेला गया। महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी टीमों में कम से कम तीन महिला खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.बसवराजु एस., जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह और प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामू अम्बाडारे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर डाॅ. बसवराजु एस. ने मैच का शुभारंभ करते हुए दोनो टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं उपस्थित सभी जनसमुदाय को 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। पहले मैच में जनसंपर्क और प्रेसक्लब रायपुर की संयुक्त ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री विष्णु वर्मा ने नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओव्हरों में 151 रन बनाए वहीं अभनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सूरज साहू के नेतृत्व में टीम 80 रन ही बना सकी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह और नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुप्रिया मिश्रा ने मैन आॅफ मैच की ट्राफी श्री लक्ष्मण को प्रदान की। जिन्होंने शानदार 50 रन बनाते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। दूसरा मैच आदिम जाति विकास विभाग और जनपद पंचायत आरंग के मध्य खेला गया।