रायपुर AIIMS से 4 और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज.. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर 11 मई, 2020 — छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 4 और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। एम्स से सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई। यह सभी ठीक हुए मरीज कवर्धा और सूरजपुर से आए थे। इससे पहले भी रविवार को 6 और शनिवार को 5 शनिवार को डिस्चार्ज हुए थे। प्रदेश में अब 6 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 59 संक्रमित पाए गए। अभी तक 53 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
4 more patients from Chhattisgarh have fully recovered and are being discharged. Two of them are from Kabeerdham & the other two from Surajpur.
Now there are 6 Covid19 patients in Chhattisgarh and all of them are stable.
Out of 59 total patients till now, 53 have recovered!
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 11, 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जोड़ दें तो यह संख्या 61 होती है।
संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 6 है। अब सूरजपुर के 1, दुर्ग के 2, कवर्धा के 2 और रायपुर के एक मरीज का इलाज एम्स में चल रहा है।
कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्टी हो चुकी है।