अजीत जोगी का हालचाल जानने पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचे अस्पताल..

0

रायपुर — छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार तीसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है। सोमवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा नया मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में बीते 9 मई को भर्ती कराया गया है। तब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक पूर्व सीएम जोगी कोमा में हैं और उनकी ब्रेन एक्टिविटी लगभग न के बराबर है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बीच पूर्व सीमए डॉ रमन सिंह आज अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल गए। वहां पूर्व सीएम जोगी को देखा और उनके बेटे अमित जोगी से चर्चा की।

श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने कहा कि पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत 9 से 10 मई के बीच में अजीत जोगी की तबीयत को लेकर तीन मेडिकल बुलेटिन जारी किए जा चुके हैं।

चौथा मेडिकल बुलेटिन सोमवार को सुबह करीब 10:45 बजे जारी किया गया. पिछले बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी भी हाइपोक्सिया की स्थिति है।

उनका मस्तिष्क न के बराबर काम कर रहा है. उन्हें वेंटीलेटर के जरिये सांस दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में समझ आएगा कि शरीर दवाइयों को क्या रिस्पॉन्स दे रहा है।

हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि अजीत जोगी का हृदय अभी सामान्य रूप से काम कर रहा है। ब्लड प्रेशर भी दवाओं के बिना नियंत्रण में आ गया है, लेकिन वह कोमा में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *