अव्वल छात्र और शिक्षक ‘पढ़ई तुहर दुआर’ पोर्टल के हीरो पोर्टल में दर्शायी जा रही उपलब्धियां ।

0

प्रतिस्पर्धा से अन्य भी हो रहे प्रेरित

 

रायपुर — लॉकडाउन की अवधि में ऑनलाईन क्लास में अव्वल रहने वाले छात्र और शिक्षक ‘पढ़ई तुहर दुआर‘ पोर्टल के हीरो है। ऑनलाईन शिक्षा पोर्टल के ये हीरो शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी प्रेरित कर रहे है। ‘पढ़ई तुहर दुआर‘ के अंतर्गत सीजीस्कूलडॉटइन (cgschool.in ) में हमारे नायक नाम से एक नया पेज बनाया गया है। जिसमें प्रतिदिन एक शिक्षक और एक छात्र की फोटो को उनकी उपलब्धि सहित दर्शाया जा रहा है।
‘पढ़ई तुहर दुआर‘ वेब पोर्टल को छात्रों-शिक्षकों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाने, सबसे अधिक शंका का समाधान, ऑनलाईन पाठ देने वाले, शिक्षण सामग्री अपलोड करने वाले, प्रभावी शिक्षण देने वाले, नेटवर्क विहीन दूरस्थ अंचलों में ‘पढ़ई तुहर दुआर‘ का प्रचार करने वाले, शिक्षण सामग्री अप्रूव करने वाले, वर्चुअल क्लास लेने वाले शिक्षकों को प्रतिदिन उनके परफारमेंस के आधार पर नायक के रूप में चयनित किया जाता है। इसी तरह इस वेब पोर्टल के माध्यम से शिक्षा अध्ययन के लिए सबसे अधिक पाठ्य सामग्री देखने वाले, प्रश्न पूछने वाले, वर्चुअल क्लास में उपस्थित होने वाले अन्य छात्रों को अध्ययन-अध्यापन के लिए प्रेरित करने वाले विद्यार्थियों के प्रतिदिन प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ वि़द्यार्थियों को हीरों के रूप में चयनित किया जाता है। अब तक शिक्षक सर्वश्री कौशिक मुनी त्रिपाठी, बिहारीलाल झारिया, निरंजन लाल पटेल, हरवंश सिंह जांगडे, गौतम कुमार शर्मा, देवेन्द्र कुमार देवांगन, रवि डोंगरे, संजयजीत नाग और सुश्री चानी ऐरी, सुश्री कमला राजपाल, सुश्री खुशबू दास, सुश्री ऋतु आप्टे, सुश्री नीलम कौर नायक के रूप में चयनित किए गए है। इसी तरह विद्यार्थियों में वीणा ठाकुर, कामिनी कुमारी, साक्षी शर्मा, सुमन कश्यप, विकास सिंह, सुनील विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता, रौशनी यादव, अंजू, शीतल राजपूत, मेघराज, श्याम सिंह और खिलेश्वरी को नायक के रूम में चयनित किया जा चुका है। जिनके फोटो और उपलब्धियों को पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इससे इस सिस्टम के माध्यम से शिक्षक और विद्यार्थियों में अध्ययन-अध्यापन को लेकर एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।
ज्ञातव्य है कि ‘पढ़ई तुहर दुआर‘ पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 7 अप्रैल 2020 को किया गया था। इसमें अब तक 28 करोड़ 16 लाख 99 हजार 243 पेजव्यूज हो चुका है, जिसमें 20 लाख 85 हजार 786 विद्यार्थी और 1 लाख 98 हजार 045 शिक्षक पंजीकृत हैं। वेब पोर्टल पर लगातार शिक्षकों के द्वारा विषय आधारित गतिविधि की जा रही है। अब तक 23 हजार 102 अपलोड अधिगम वीडियो में से 18 हजार 661 स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार अपलोड 1208 आडियो में से 1014 स्वीकृत किए गए है। विषय आधारित पाठ्य सामग्री के अपलोड 22 हजार 330 फोटो में से 16 हजार 586 स्वीकृत किए गए है। अपलोड 3916 कोर्स मटेरियल में से 2617 स्वीकृत किया जा चुका है। शिक्षकों द्वारा अब तक 1630 ऑनलाईन कक्षाए ली जा चुकी है। इसका लाभ सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों को मिल रहा है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा उनसे सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर उपलब्ध है। ऑनलाईन पोर्टल पर कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र सुविधानुसार मोबाईल, लैपटॉप या टैब पर पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन बड़ी सामान्य प्रक्रिया के तहत पूरा होता है। इस वेब पोर्टल पर ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन आकर्षक तरीके से किया जा रहा है। जिसमें छात्र अपनी कक्षा और विषय चयनित कर उस ऑनलाईन कक्षा से जुड़ते हैं और शिक्षकों के साथ परस्पर संवाद भी करते है एक तरह से वास्तविक कक्षाओं के स्वरूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *