ICMR की नई गाइडलाइन हुई जारी.. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी ।
रायपुर — स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा है कि ICMR की गाइडलाइन के अनुसार जिन रोगियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें उनके लक्षणों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।
जिन मरीजो में ऐसिम्पटमेटिक या हल्के लक्षण हैं, उन्हें लक्षणों के आधार पर कुल 10 दिनों के लिए जिसमे से 1 दिन के लिए अस्पताल में रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें उनके निवास स्थान में 7 दिनों के लिए होम क्वारेंटीन में रहने की सलाह दी जाएगी।
लगातार 3 दिनों से अधिक बुखार होने पर या अन्य लक्षण होने पर क्लीनिकल सिम्पटम्स के समाधान के बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे।
सिंहदेव ने कहा कि ऑक्सिजिनेशन होने पर मरीजो को लगातार 3 दिनों तक 95% से अधिक ऑक्सीजन संतृप्ति बनाए रखने की क्षमता के उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे।
ICMR की यह गाइड लाइन तब आई है जब पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । ICMR के इस नए गाइड लाइन को लेकर सोशल मीडिया में भी बहस चल रही है। यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि बिना लक्षण वाले मरीज को अब भर्ती न करने का यह फैसला आखिर क्यों लिया जा रहा है। इसके अलावा रोगियों का वर्गीकरण भी किये जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।
As we look forward to strengthen our stance in the fight against COVID, ICMR has laid a plan for optimised usage of our medical resources. The patients who have tested positive shall be categorised on the basis of their symptoms. (1/3) pic.twitter.com/ueuI5D0vxq
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) June 7, 2020