आज से कांग्रेस की न्याय यात्रा ..….. किरंदुल से मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

0

 

रायपुर — लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा शुरू कर रही है। शनिवार को यह न्याय यात्रा रथ पार्टी मुख्यालय से बस्तर के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा राज्य के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेगी।
यात्रा की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई को दी गई है। पार्टी मुख्यालय में मोर्चा संगठन के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर रथ को किरन्दुल रवाना जाएगा। वहां सीएम भूपेश बघेल झंडी दिखाकर रथ को अगले पड़ाव के लिए रवाना करेंगे। यात्रा के दौरान भूपेश सरकार ने किसानों का कर्जमाफी, 25 सौ धान का मूल्य, तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 25 हजार से 4 हजार करने, आदिवासी विकास प्राधिकरण का मुखिया आदिवासी को बनाने, बिजली बिल आधा करने, वनाधिकार पट्टा की समीक्षा करने, लोहंडीगुड़ा की अधिग्रहित जमीन किसानों व आदिवासियों को वापस कर जो न्याय किया, उसकी ब्रांडिंग की जाएगी। इससे पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विकास खोजो यात्रा निकाली थी। सभी 11 सीटों को जिताने काम करेगा कांग्रेस का अजा विभाग
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अनुसूचित जाति विभाग ने प्रदेश स्तरीय बैठक राजीव भवन में की। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता एकजुट होकर मजबूती के साथ 11 सीटें जीतकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की प्रधानमंत्री बनाने एवं संकल्प दिलवाया। उन्होंने मोदी सरकार विफलताओं को जनता के बीच पहुंचाने की बात कही साथ ही भाजपा की केन्द्र शासित सरकार की तुलना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की 100 दिनों से तुलना की। अनुसूचित जाति के विभाग प्रदेश अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए आगामी विधानसभा में समाज की सहभागिता निभाते रहने की अपील की। विभाग के छत्तीसगढ़ प्रभारी हरनाम सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की विफल योजनाओं को गिनाते हुये मोदी एवं उनकी सरकार पर कड़ी निंदा की। कार्यक्रम में विजय बघेल, पप्पू बंजारे, सुंदर जोगी, राजकुमार अचल, मोहित धृतलहरे, रूप लाल कोसरे, सुनिल बांदे, मनोज बंजारे समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *