चाकू दिखाकर डरा धमकाकर डकैती, लूट व अपहरण करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार ।
थाना विधानसभा व मंदिर हसौद क्षेत्र में दिये थे 02 ट्रक की डकैती व लूट सहित अपहरण की घटनाओं को अंजाम।
ट्रक सहित ट्रक में लोड सामान, प्रार्थियों से नगदी रकम एवं मोबाईल फोन को भी ले गये थे लूटकर।
सभी आरोपी है आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के।
सभी आरोपियों के विरूद्ध लूट, चोरी, मारपीट व अन्य घटनाओं के अपराध अलग – अलग थानों में है पंजीबद्ध।
सभी आरोपियान रह चुके है जेल निरूद्ध।
आरोपियों के कब्जे से डकैती व लूट की मेटाडोर टाटा 1109 वाहन क्रमांक सी जी/04/एम ए/9834 तथा वाहन में लोड़ फार्चून सामान, ट्रक क्रमांक डब्ल्यू बी 23 बी 8702 एवं वाहन में लोड़ चाकलेट, 03 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम किया गया है जप्त।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त इंडिका कार एवं 01 नग मोटर सायकल किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 52,00,000/- (बावन लाख रूपये)।
आरोपियों के कब्जे से 06 नग बटनदार एवं कटारनुमा चाकू भी किया गया है बरामद।
आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा मंे अपराध क्रमांक 143/20 धारा 365, 392, 342 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 193/2020 धारा 395 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – 01. प्रार्थी सहदेव सिंह राजपूत ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डोमाडीह थाना कनकबिरा जिला रायगढ़ का निवासी है तथा ड्रायवरी काम करता है। दिनांक 14.06.2020 को प्रार्थी टाटा 1109 क्रमांक सीजी 04 एम ए 9834 में फारर्चुन प्रभात टाकिज तेलघानी अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट रायपुर से भरकर अपने कण्डक्टर अमर नाथ के साथ रायगढ़ जा रहा था कि रिंग रोड नं0 3 बरौदा चैक के पास ग्राम बरौदा पास गाडी पंचर हो गयी। प्रार्थी ट्रक से नीचे उतर कर थोडे दूर में जाकर अपने सेठ अनिल अग्रवाल को फोन कर बताया और अपने दूसरे साथी ड्रायवर ओम से स्टेपनी के बारे में बात कर ही रहा था कि ट्रक को कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के कण्डक्टर के साथ गाडी को यू टर्न करके धरसींवा की ओर भाग गया। कुछ दूर तक प्रार्थी पैदल भागा लेकिन ना तो ट्रक का पता चला और ना ही उसके कण्डक्टर का पता चला। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के कण्डक्टर अमर नाथ को अपहरण कर उसे डरा धमका कर टाटा 1109 क्रमांक सी जी 04 एम ए 9834 कीमती 10 लाख रूपये एवं फारर्चुन सामान कीमती करीबन 3 लाख रू0 कुल जुमला 13 लाख रूपये को लूट कर ले गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 143/2020 धारा 365, 392, 342 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
02. विवरण – प्रार्थी अनिल भारद्वाज निवासी ग्राम कनेरी थाना सादात जिला गाजीपुर (उ.प्र.) ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया वह वाहन क्रमांक डब्ल्यू बी 23 बी 8702 दस चक्का ट्रक का मालिक व चालक है। प्रार्थी दिनांक 10.06.2020 के रात्रि 09.00 बजे उक्त ट्रक में महाराष्ट्र जलगांव से चाकलेट भरकर कलकत्ता पहुंचाने के लिए निकला था कि दिनांक 12.06.20 के रात्रि करीबन 01.30 बजे रिलायंस पेट्रोल पंप उमरिया थाना मंदिर हसौद के पास पहुंचकर ट्रक को रोड किनारे खडा कर ट्रक के कन्डेक्टर राहुल भारद्वाज दोनों लघुशंका करने उतरेे थे उसी समय एक सफेद रंग की कार आकर ट्रक के पास रूकी उसमें से कुछ लोग उतरे तथा चार व्यक्ति प्रार्थी और कन्डक्टर को पकड़कर कार में बैठाने लगे तथा दो व्यक्ति ट्रक में बैठ गये और ट्रक की तलाशी लेने लगे तथा प्रार्थी और उसके कन्डक्टर की भी तलाशी लिये तथा प्रार्थी एवं उसके कन्डक्टर की जेब में रखें नगदी 20,000/-रूपये, मोबाईल फोन, ट्रक एवं ट्रक में लोड़ चाकलेट जुमला कीमती 12,35,000/- रूपये को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 193/2020 धारा 395 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा अपहरण एवं डकैती जैसी बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक, उरला श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री एल.सी.मोहले एवं थाना प्रभारी विधानसभा श्री अश्वनी राठौर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दोनों घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे कई किलोमीटर तक के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। टीम द्वारा इस तरह से घटना कारित करने वाले पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की ट्रक को बिलासपुर में रोड में देखा गया है। जिस पर टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर रूट के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया जिसमें टीम द्वारा आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। जिसके आधार पर टीम द्वारा बी.एस.यू.पी. कालोनी निवासी शंकर ताण्डी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में शंकर ताण्डी द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर शंकर ताण्डी अपने झूठ के सामने टिक न सका और अपने अन्य 06 साथियों के साथ मिलकर थाना विधानसभा एवं थाना मंदिर हसौद के उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी अजय देवांगन, उत्तम चक्रवर्ती, जयराम बघेल, राकी राणा, कुलदीप ंिसंह एवं जीतू पान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से डकैती व लूट की मेटाडोर टाटा 1109 वाहन क्रमांक सी जी/04/एम ए/9834 तथा वाहन में लोड़ फार्चून सामान, ट्रक क्रमांक डब्ल्यू बी 23 बी 8702 एवं वाहन में लोड़ चाकलेट, 03 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम, 06 नग बटनदार एवं कटारनुमा चाकू, घटना में प्रयुक्त इंडिका कार एवं 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 52,00,000/- (बावन लाख रूपये) जप्त किया गया। सभी आरोपियान आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है तथा सभी आरोपियान लूट, चोरी, मारपीट एवं अन्य घटनाओं में रायपुर के अलग – अलग थानों से कई बार जेल निरूद्ध रह चुके है। आरोपियों से इस तरह की अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शंकर ताण्डी पिता लालमन ताण्डी उम्र 22 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर।
02. अजय देवांगन पिता मोहन लाल देवांगन उम्र 35 साल निवासी शास्त्री नगर फोकट पारा देवेन्द्र नगर रायपुर।
03. उत्तम चक्रवर्ती पिता समीर चक्रवर्ती उम्र 29 साल निवासी गांधी नगर पंडरी रायपुर।
04. जयराम बघेल पिता अमरचंद बघेल उम्र 20 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर।
05. राकी राणा पिता सतपाल सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर।
06. कुलदीप सिंह पिता नाजीर सिंह पंजाबी उम्र 30 साल निवासी अनुराग पंडरी रायपुर।
07. जीतू पान पिता डिंगर पान उम्र 22 साल निवासी तरूण नगर पंडरी रायपुर।