ओबीसी कांग्रेस सादगीपूर्ण तरीके से व ज़रूरतमंदों के बीच मनाएगी राहुल गांधी का जन्मदिन ।
ओबीसी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभाग के प्रदेश अध्यक्षों व पदाधिकारियों की VC के माध्यम से बैठक
रायपुर — इंडियन नेशनल कांग्रेस, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने देशभर के राज्यों में ओबीसी विभाग के सभी अध्यक्षों और समन्वयकों से वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। बैठक में वर्तमान समय में कोरोना को देखते हुए क्या-क्या तैयारियां की गई है और अभी तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री साहू ने कांन्फ्रेंसिंग में आने वाले 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के दिन किए जाने वाले कार्यक्रमों के बाबत चर्चा की। उन्होंने बताया कि उस दिन विविध तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराएंगे। जिसमें ब्लड डोनेशन, अनाथालय, वृद्धाश्रम, अस्पताल जैसी जगहों पर व्यवस्था का मुआयना करेंगे और आवश्यक वस्तुओं की सुविधाओं की भी व्यवस्था करेंगे।
इब सब के दौरान कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करने के लिए श्री साहू ने संगठन पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में अग्रिम पंक्ति के योद्धा स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों और सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया जायेगा। कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी के विनाशकारी प्रभाव के संबंध में राहुल गांधी जी ने ही, सर्वप्रथम केन्द्र सरकार को आगाह किया था। उन्होंने अपनी संवेदनशील को प्रगट करते हुये केन्द्र सरकार को प्रत्यक्ष नगद अंतरण योजना, प्रवासी कामगारों के लिये मुफ्त परिवहन, स्वास्थ्यकर्मियों के लिये परीक्षणों में वृद्धि और बेहतर सुविधाएं सहित व्यापक कल्याणकारी उपाय करने के लिये लिखा। श्री गांधी स्वंय असहाय प्रवासी कामगारों के दर्द को महसूस करने के लिये स्वयं सड़क पर उतरे।