कोरोना की लड़ाई में हर कार्यकर्ता की भूमिका अहम — कौशिक
वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
रायपुर — नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रायपुर लोकसभा के किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के इस विषम परिस्थितियों में पार्टी के हर कार्यकर्ता की भूमिका अहम् है। वह किसान मोर्चा हो या पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम मजबूती से काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों के हित में अनुकरणीय कार्य किया है।समाज का हर वर्ग हो, पिछड़ा वर्ग हो या वनवासी वर्ग के सबके लिये मजबूत फैसले लिए हैं। उसका लाभ समाज में देखने को मिलता है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हमें मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास योजनाओं को और मजबूती से आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक के वर्चुअल रैली में प्रदेश भर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुड़े।
वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जनसंवाद वर्चुअल रैली के माध्यम से 21 जून रविवार दोपहर दो बजे बलरामपुर जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस वर्चुअल रैली में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी संख्या में बलरामपुर जिले के कार्यकर्ता जुटेंगे।