राज्यसभा सदस्य केटी तुलसी के शपथ ग्रहण पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने दी बधाई…

0
विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने कहा कि तुलसी जी की योग्यता और अनुभव से छत्तीसगढ़ के हक़ और अधिकारों को बल मिलेगा!
रायपुर/22 जुलाई 2020 — सुप्रीम कोर्ट के नामचीन वकील के टी तुलसी ने आज करीब साढ़े 12 बजे राज्यसभा के सदस्य की शपथ लिया। प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के मुखिया और हाईकोर्ट के वकील संदीप दुबे समेत प्रदेश के कांग्रेसजनों ने केटी तुलसी को शपथ लेने के बाद शुभकामनाएं दी है। प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के मुखिया संदीप दुबे ने बताया कि आज सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील केटी तुलसी ने राजसभा सदस्य का शपथ लिया है। संदीप दुबे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के वकील केटी तुलसी छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित हुए है!
दुबे ने जानकारी दी कि कांग्रेसी नेता केटी तुलसी सुप्रीम कोर्ट के माने जाने वकील है। उन्होंने आज राज्य सभा सदन पहुंचकर सदस्यता को ग्रहण किया है। हमें खुशी है कि तुलसी के अनुभव और योग्यता का लाभ देश और जनता को होगा। श्री तुलसी  हमेशा से ही बड़ी ही मुखरता के साथ जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं। विदित हो कि पूर्व में श्री तुलसी ने छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीटी किट और n95 मास्क की व्यवस्था स्वयं के संसाधनों से की थी!
केटी तुलसी की अनुभव का फायदा सदन के साथ ही देश को भी मिलेगा। सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश कांग्रेस में काफी उत्साह है ।जल्द ही कांग्रेस नेता केटी तुलसी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान लोगों से मुलाकात कर यहां की स्थितियों की जानकारी भी लेंगे।उनके राज्यसभा सांसद  के रूप में आज से शपथ ग्रहण के पश्चात् कार्यभार ग्रहण करने पर प्रदेश विधि कांग्रेस की तरफ से अध्य्क्ष संदीप दुबे, , मीडिया प्रभारी महामंत्री सुरेंद्र वर्मा,  प्रवक्ता सुशोभित सिंह, मोहन निषाद, रुपेश दुबे, राजेश कुमार दुबे, प्रशांत तिवारी, नरेश शर्मा, लक्की यादव, सुरेंद्र सिंह, कमलकांत मिश्रा, राजेश सिंह, शरद पांडेय, देवा देवांगन, अजय कुमार जोशी, नन्द  कुमार पटेल कौशल किशोर सिंह,ओम प्रकाश शर्मा, सुनील गोश्वामी, राकेश दीवान, राजेंद्र पांडेय, रमेश सिंह, राजेंद्र तिवारी, अलोक दुबे, अवदेश झा, कहकशा दानी, विनीता मदान, विजय राठौर आदि ने स्वागत किया और छत्तीसगढ़ आने पर स्वागत कार्यक्रम रखने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *