महिला होने के नाते मुख्यमंत्री से शराबबंदी करने की मांग करें सांसद ज्योत्स्ना महंत व फूलोदेवी नेताम – विधानी

0

कांग्रेस सांसद ज्योत्स्ना महंत एवं फूलोदेवी नेताम के बयान पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा विधानी का जवाब

 

 

 

रायपुर —  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी ने कांग्रेस सांसद ज्योत्स्ना महंत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद ज्योत्स्ना महंत ने मिलजुल कर कार्य करने व शराबबंदी करने का समर्थन किया है, यही मांग प्रदेश की माताओं बहनों की ओर से राज्यसभा सांसद डॉ. सुश्री सरोज पांडेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री जी को प्रदेश की बहनों से हाथ मे गंगाजल लेकर किया शराबबंदी का वादा पूरा करना चाहिए और भाई बहन के इस पवित्र पर्व पर वादा पूरा कर प्रदेश की माताओं बहनों को उपहार शराबबंदी कर देनी चाहिए।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी ने कहा कि कांग्रेस सांसद ज्योत्स्ना महंत सहित कांग्रेस के नेता एक तरफ शराबबंदी के समर्थन में बात करते है वही दूसरी तरफ इस विषय पर सकारात्मक सुझाव देने व प्रश्न करने पर पुरी नकारात्मकता के साथ सवाल के बदले सवाल खड़ा करने और मूलरूप से माताओं बहनों के हित से जुडे मुद्दे को भटकाने का प्रयास करते है। उन्होंने शराबबंदी का समर्थन करने व मिलजुल कर कार्य करने के बयान पर सांसद ज्योत्स्ना महंत से सवाल किया कि क्या एक सांसद होने एवं महिला होने के नाते वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से रक्षाबंधन पर शराबबंदी करने की मांग करेंगी? क्या प्रदेश की महिलाओं के हित की बात करना, शराबबंदी की मांग करना प्रदेश सरकार व कांग्रेस के नेताओं को गलत लगता है? क्या प्रदेश के मुख्या को महिलाओं से किया गया वादा याद दिलाना और उस वादे को उपहार स्वरूप छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों को देने की मांग करना गलत है? उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को चुनौती दी कि यदि साहस है तो वादा पूरा करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहें कि रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर शराबबंदी कर गंगा जल ले कर किया अपना वादा पूरा करें और प्रदेश की माताओं बहनों की रोज शराब के कारण हो रही घरेलू हिंसा से भी निजात दिलाएं।

पूजा विधानी ने राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने ही शराबबंदी का वादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था और जनता का विश्वास हाथ मे गंगाजल लेकर जीता था हम उसी विश्वास की याद दिला रहे है जिस विश्वास को प्रदेश सरकार ने बीते 18 महीनों में हर रोज शराबबंदी के नाम पर प्रदेश की जनता को छलने का प्रयास कर तोड़ा है। उन्होंने कहा कि सांसद फूलोदेवी नेताम जी एक महिला होने के नाते मुख्यमंत्री जी से शराबबंदी की मांग पूरी करवा कर विश्वास टूटने से बचाने का प्रयास करें निश्चित ही यह एक सकारात्मक सुझाव है सांसद जी नकारत्मकता से बचे और प्रदेश हित में वादा पूरा करने प्रदेश सरकार से कहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *