रोका – छेका , गौठान और नरवा, गरुवा , घुरवा-बाड़ी योजना केवल कागज पर धरातल पर कुछ नही.. सरकार सचेत ही जाये — डॉ रमन सिंह
रायपुर — पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिलासपुर जिले में हुए 50 गायों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाएं केवल कागज पर तैर रही है धरातल में कुछ भी नही ।
बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के मेड़पार में गायों की मौत बहुत ही दुखद है ।
इन गायों को रोका छेका योजना के तहत अस्थायी गौठान में बिना चारा पानी के जरूरत से ज्यादा जानवरो को रखा गया था , जहां इन गायों को रखा गया है वँहा खुले में आक्सीजन भी नही ले सकते , जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में मौत हुई है । रोका छेका योजना बनाकर अव्यवस्थित जगहों पर गायों को रखा जा रहा है जँहा पानी भरा हुआ है जानवरो को बैठने की कोई जगह नही है । यह बहुत बड़ा मामला है इस तरफ शासन और प्रशासन दोनों को ही ध्यान देना होगा ।