तीन तलाक़ क़ानून का फैसला मुस्लिम महिलाओं के क्रांतिकारी उत्थान का द्योतक — डॉ. सरोज

0

 

भाजपा महिला व अल्पसंख्यक मोर्चा ने ईद पर तीन तलाक़ क़ानून पर रखा वेबिनार

 

रायपुर —  भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री व संसद सदस्य (राज्यसभा) डॉ. सरोज पांडेय के मुख्य आतिथ्य में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा ने मिलकर बक़रीद के मौक़े पर मुस्लिम महिलाओं के साथ तीन तलाक़ विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वेबिनार रखा। इस दौरान डॉ. (सुश्री) पांडेय ने तीन तलाक़ विषय पर मुस्लिम महिलाओं से हर पहलू पर चर्चा कर इस फैसले को मुस्लिम महिलाओं के क्रांतिकारी उत्थान का द्योतक बताया।
इस मौक़े पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय रज़िया खान व यास्मीन खान, ऊर्दू वक़्फ़ बोर्ड सदस्य नज़मा खान, छत्तीसगढ़ हज़ कमेटी मेंबर तोहिरा अली भी कार्यक्रम में शरीक़ थीं। वेबिनार में मौज़ूद मुस्लिम महिलाओं ने अपने विचार रखते हुए तीन तलाक़ क़ानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी सद्भावना और बधाई डॉ. (सुश्री) पांडेय के माध्यम से संप्रेषित की। उन्होंने कहा कि तीन तलाक़ क़ानून ऐतिहासिक निर्णय है और मुस्लिम महिलाएँ इसके लिए प्रधानमंत्री की ऋणी हैं। इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की महामंत्री द्वय शालिनी राजपूत व मीनल चौबे, मोर्चा की मीडिया प्रभारी विभा अवस्थी, ज़िला अध्यक्ष मीरा मिहिर, फ़रहान बानो, सिम्मी बानो अंजुम, निशा बबली शेख, नारीम बानो, महरून खान आदि ने शिरक़त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *