निगम ने आर.एफ.पी. (रिक्वेस्ट फाॅर प्रपोजल) योजना किया जारी.. इस योजना से मोहल्ला और स्लम बस्तियों को मिलेगा फायदा ।

0

 

रायगढ़ —  नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आर.एफ.पी. (रिक्वेस्ट फाॅर प्रपोजल) जारी किया है। इय योजना के तहत निगम क्षेत्र के नागरिकों की बस्ती/मोहल्ला में ही चिकित्सा की उन्नत सेवा मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मिल पायेगी। लोगों को उनके निवास के सामने ही मेडिकल की सुविधा प्राप्त होने के कारण स्लम क्षेत्रों के नागरिक इसका सहज ही लाभ प्राप्त कर पायेंगे। यह सेवा बिल्कुल ही निःशुल्क रहेगी। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट से परीक्षण होगा। वार्ड मोहल्ले में निर्धारित स्थल जो कि सामान्यतः सांस्कृतिक भवन, सांस्कृतिक चबुतरा, वार्ड कार्यालय निकाय के अन्य भवन के पास पहुचेंगी। जहांँ पर रोगियों के बैठने पेयजल तथा अन्य अनुसांगिक सुविधाऐं निगम द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रतिस्पर्धात्मक निविदाओं के माध्यम से एजेंसीं का चयन/अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के द्वारा निगम क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक निविदा के माध्यम से ऐजेंसी नियुक्त किया जावेगा। आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि रायगढ़ क्षेत्र के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की व्यवस्था की जानी है, अभी मेडिकल मोबाइल यूनिट के लिए दर मंगाया गया है। जिसके आधार पर दर तय किया जावेगा। एक मोबाइल यूनिट में ड्राईवर, डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, लेब टेक्नीशियन की व्यवस्था रहेगी। इसके माध्यम से प्राथमिक उपचार, सक्रामक व गैर संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग बेसिक लैब टेस्ट आदि की सेवाऐं दी जायेंगी। यदि मरीज को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केन्द्र भेजने की जरुरत होगी तो मोबाइल यूनिट का डाॅक्टर उसे रिफर करेंगे।
प्रथम चरण में मोबाइल यूनिट में 2 गाड़िया तथा छः माह बाद द्वितीय चरण में आवश्यकता को देखते हुए और मोबइल यूनिट को बढ़ाया जाएगा। स्लम बस्तियों के अलावा पूरे शहर में भ्रमण कर चिकित्सा लाभ देंगे।

 

Taja Khabar के लिए रायगढ़ से बिपीन सवानी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *