छापेमारी के दौरान कैफे में मिला हुक्का और नशीले पदार्थ… निगम और राजस्व अमले ने की संयुक्त कार्रवाई ।
रायगढ़ — रायगढ़ में इन दिनों शाम 6:00 बजे के बाद सारी दुकानों को बंद कर देने का आदेश जारी हुआ है। इसके बावजूद भी कुछ दुकानें खुली रहती हैं। इसको लेकर निगम और राजस्व अमले ने आज छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें कोतरा रोड स्थित जीजी कैफे में छापेमारी की गई। जिसमें कई लड़के लड़कियों को मौके पर नाश्ता करते पाया गया। इसके साथ ही टेबल के नीचे से हुक्का एवं तंबाकू भी मिले। जिसे जप्त कर लिया गया है और पंचनामा की कार्रवाई कर ली गई है।
कार्यवाही के बारे में निगम उपायुक्त पंकज मित्तल ने बताया कि आगे कार्यवाही बारे में उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद तय किया जाएगा।
आपको बता दें कि कोतरा रोड स्थित जीजी कैफे में लॉकडाउन के दौरान दूसरी बार छापेमारी हुई है हालांकि इस छापेमारी से पहले हुई कार्रवाई के बारे में जब पंकज मित्तल से पूछा गया तो उन्होंने इसे अपनी जानकारी के बाहर बताया। आज से करीब कुछ महीने पहले लॉकडाउन के दौरान ही पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई थी जिसमें दुकान संचालक के ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
Taja Khabar के लिए रायगढ़ से बिपिन सवानी की रिपोर्ट