अब बालोद में भी कोरोना टेस्टिंग शुरू..

0
 
संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने किया शुभारंभ
रायपुर, 21 अगस्त 2020 — राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए राज्य में टेस्टिंग की सुविधा को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बालोद जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र में ट्रू-नॉट तकनीक से कोरोना के संभावित मरीजों की टेस्टिंग शुरू हो गई है। संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद और संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।
       कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित सात स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटीजन टेस्टिंग सेंटर स्थापित किया गया है। वहां भी कोरोना के संभावित मरीजों की जांच की जा रही है। बालोद विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, डौण्डी विकासखण्ड अंतर्गत दल्लीराजहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, गुरूर विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा में एण्टीजन टेस्टिंग सेंटर स्थापित किया गया है। उक्त एण्टीजन टेस्टिंग सेंटरों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सैम्पल संग्रहण किया जाता है।
जिले में ट्रू-नॉट तकनीक लैब एवं एण्टीजन टेस्टिंग सेंटर का संचालन होने से टेस्टिंग की क्षमता बढायी गई है। जिससे लोगों में संक्रमण की पहचान कर उन्हें तत्काल उपचार सुविधा मुहैया कराई जा सके। जिला मुख्यालय बालोद के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट में 300 बेड आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है। वहां भी मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। भर्ती मरीजों के उपचार व भोजन के लिए उचित व्यवस्था की गई है। जिले में नोवल कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए जनजागरूकता के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *