मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंहुचे निर्वाचन आयोग , अधिकारी को सौंपे शिकायत पत्र ….. कहा — प्रधानमंत्री ने किया सुप्रीम कोर्ट के नियमो का उल्लंघन
रायपुर — शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालोद पहुंचे थे उनके द्वारा सेना पर दिए हुए बयान को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री शिव डहरिया और कांग्रेस के नेताओं ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालोद में अपने 5 साल के कार्यकाल के बारें में कुछ नही बताया और रिपोर्ट कार्ड के बारे में भी कुछ नही कहा । केवल सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बारें में ही बोलते रहें । सुप्रीम कोर्ट का गाइड लाइन है कि सेना के बारे में कुछ नहीं बोलना है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उलंघन किया है । इसलिए आज हमने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की कॉपी और शिकायत पत्र राज्य निर्वाचन आयोग अधिकारी को सौंपा है। ये आदर्श आचार संहिता का उलंघन है इसलिए हमने इसकी शिकायत की है ।