चेकिंग कार्यवाही के दौरान अवैध गांजा तस्करी करने वाले यातायात पुलिस के हत्थे चढ़े
रायपुर — शहर के प्रमुख चौराहा शास्त्री चौक बीट में सहायक उपनिरीक्षक रविनंदन पांडे की ड्यूटी यातायात संचालन के साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगाई गई थी!
कार्यवाही के दौरान लगभग 12:30 से 1:00 के बीच एक बिना नंबर का मोटर साइकिल आ रहा था जिसे रोकने पर पीछे पीछे बैठा व्यक्ति बैग फेंक कर भागने लगा तथा मोटरसाइकिल चालक भी वाहन छोड़कर भागा जिसे भागते देख सहायक उपनिरीक्षक रविनंदन पांडेय व हमराह सैनिक महेश सिंह द्वारा दौड़ कर दोनों को पकड़ा गया ! भागने का कारण पूछने पर कुछ नही बता रहा था! संदेह होने पर बैग चेक किया गया जिसमें दो बड़ी पैकेटों में 25 से 30 किलो गांजा भरा पाया गया जिसकी सूचना संउनि पाण्डेय द्वारा तत्काल वायरलेस सेट सेे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एम आर मंडावी एवं कंट्रोल रूम को दिया ! सूचना मिलते ही गोल बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी मोटरसाइकिल चालक एवं सवार को पकड़ कर थाने ले गए!