पावरफुल की हुई पावर गुल

0

मुकेशगुप्ता फिर निशाने पर…
मनीलांड्रिंग का केस होगा दर्ज….
सरकार ने EOW को दिए निर्देश…..

रायपुर — रमन सिंह सरकार के सबसे अधिक पॉवरफूल IPS अधिकारी रहे मुकेश गुप्ता का नाम एकबार फिर चर्चा में आया है।
हम आपको बता दें कि नान-घोटाले में संलिप्तता को लेकर पहले दो आईपीइस कैडर के अधिकारियों मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के खिलाफ जुर्म दर्ज है।
विगत 18 अप्रैल को हाईकोर्ट से जमानत के बाद अब शहर के नामी-गिरामी आई हॉस्पिटल MGM में मनीलांड्रिंग को लेकर मुकेश गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत पत्र में सन 2003 से 2018 के बीच फ़र्जी तरीके से अपने परिजनों के नाम पर अस्पताल खोलकर उसमे अवैध कमाई की रकम को ट्रस्ट के जरिए इन्वेस्टमेंट करने का आरोप लगाया गया है। गृह विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए EOW को जाँच
आदेश जारी कर दिए हैं। इधर जाँच के बाद मुकेश गुप्ता के खिलाफ ईडी में भी शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी मिली है।
पूर्व में ही अजीत जोगी के कार्यकाल में रायपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए मुकेश गुप्ता ने विधानसभा रोड पर MGM आई हॉस्पिटल का निर्माण कराया था, सत्ता परिवर्तन के बाद भी गुप्ता उक्त अस्पताल को संचालित करने में कामयाब रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *