हाई-फाई मीडिया द्वारा आयोजित इंडिया एनर्जी टेलेंट अवार्ड सीजन 2 में अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

0

नई दिल्ली —  दिल्ली में विकाश नगर के Stair जनप्याड़ हाल में हाई-फाई मीडिया हाउस प्रिया मगरराती द्वारा आयोजित इंडिया एनर्जी टेलेंट अवार्ड सीजन 2 में अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न कला/खेल क्षेत्रों की अनेक दिग्गज प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर फैशन शो के अलावा गीत-संगीत का खूबसूरत कार्यक्रम भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।

इंडिया एनर्जी टैलेंट अवार्ड्स 2021 (सीजन 2) आयोजित किया गया। । बादल चौधरी, किशोर जी,निरंजन पाण्डेय ने प्रिया मगरती क़ो समर्थन किया । पुरस्कार प्रस्तुति की शुरुआत एक विशिष्ट अतिथि (रेल मंत्रालय की पीएससी रेलवे समिति के अध्यक्ष) रमेश चंद्र रत्न की टिप्पणियों के साथ हुई। विभिन्न मीडिया श्रेणियों के माध्यम से “इंडिया एनर्जी टैलेंट अवार्ड” 2021 ( ( सुनील परिहार रिपोर्टर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रमोद यादब ( फाउंडर यूपी न्यूज एक्सप्रेस , मुकेश भोगल ( समाचार निर्देश – फाउंडर एंड चीफ एडिटर ) , बरूण रस्तोगी ( कल्की न्यूज फाउंडर एंड
चीफ एडिटर , विजय मिश्रा (कल्की न्यूज मैनेजिंग एडिटर मीडिया इन चीफ ) इंद्र कमल जैरु ( जर्नलिस्ट), दीपक बसंल ( शब्दशिला न्यूजपेपर मैनेजिंग डायरेक्टर , बिरेन्दर सैनी शब्दशिला न्यूजपेपर चीफ एडिटर , रिज़वान राजा (
युपी प्लस न्यूज़ पेपर , म्यूजिक डायरेक्टर ऑफ़ द ईयर अवार्ड ( डी. के. लेप्चा) डांस ऑफ़ द ईयर अवार्ड
सृष्टि अधिकारी, न ऑफ़ द ईयर अवार्ड उड़ानकार ( आशीष पोखरियाल)अनजीओ डॉ. रोबर्ट भी गायकवाड, (चरचेंज ऑफ़ क्रिस्ट वॉयस होम )
टीचर्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड राखी बिष्ट,बिज़नेस इंटरप्रान्योर अवार्ड आशीष तांवर ( लाइव मार्केटिंग ) राजन धामी (द चाइनीज कॉर्नर ), हरिन्दर डोगरा ( ईनो भिजन ब्रांड मैनेजमेंट ) सिंगर ऑफ़ द ईयर अवार्ड ज्योति राठौर, इन्स्पिरिङ दिसाबिलिटी पिपल अवार्ड चन्द्रा गौतम, कोरीओग्राफर ऑफ़ द ईयर अवार्ड रशीद
कुरेशी, मल्टी टैलेंटेड अवार्ड्स ऑफ़ द ईयर शशि पांडेय, सीनियर राइटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स सुष्मा भण्डारी, अखिलेश द्विवेदी ‘ अकेला ‘ मॉडल ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स
मोनिका मण्डल, एक्सीलेंट मार्केटिंग ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स
साहिल कश्यप,बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स मोहन आले मगर ( नेपाल ) क़ो दिया गया लिए
कार्यक्रम मे स्टार गेस्ट किशोर श्रीवास्तव उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *