जिले के पुलिस में प्रधान आरक्षक अंतरराष्ट्रीय यूरोपियन मास्टर्स गेम व्हालीबाल में हुए चयन

0

 

रायपुर — छत्तीसगढ़ पुलिस के रायपुर जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ अभय कुमार गणोरकर  विगत दिनों आयोजित नेशनल मास्टर्स गेम देहरादून उत्तराखंड 2019 में आयोजित खेल में व्हालीबाल में दो सिल्वर मेडल तथा शूटिंग में एक ब्राउन मेडल प्राप्त किया । देहरादून में अच्छे खेल के प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन अंतरराष्ट्रीय यूरोपियन मास्टर्स गेम्स व्हालीबाल में हुआ है । अभय कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस महिला व्हालीबाल टीम के कोच भी है । विगत कई वर्षों से व्हालीबाल के राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक भी है । जिसमे वर्ष 2016 में बेस्ट रैफरी का अवार्ड भी प्राप्त कर चुके है ।

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी द्वारा उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में देश का गौरव बनने की शुभकामनाएं दी है , साथ ही रायपुर एस. पी. आरिफ शेख , डी. एस. पी. लाइन मणिशंकर चंद्रा एवं लाइन आर. आई. चंद्रप्रकाश तिवारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *