शंकर नगर रोड में यातायात बैरिकेड से जनता परेशान …… भीषण गर्मी में लोग हो रहे है परेशान
रायपुर — शंकरनगर रोड में यातायात पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाकर इसे आम जनता के आवागमन के लिए बंद कर दिया है, जिससे यहां के लोग आक्रोशित हो गये और प्रदर्शन किया। इस मामले की जानकारी मिलने पर उत्तर कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा भी मौके पर और पुलिस द्वारा लगाए गए इस बैरिकेट्स पर नाराजगी जतायी, जिसके बाद बैरिकेट्स हटा लिए गए।
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पुलिस लगातार सजग होते दिख ही रही थी कि सोमवार को शंकर नगर में आज यातायात पुलिस द्वारा इस भीषण गर्मी में अचानक बैरीकेट्स लगाकर रास्ते को आम लोगों के वाहनों के आवागमन के लिए बंद करने से यहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस का कहना है कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेट्स लगाए है। लेकिन लोग इसे पुलिस की दबंगई बताया और विरोध प्रदर्शन किया है। इधर जैसे ही इसकी जानकारी उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा को हुई तो वे भी तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस द्वारा रोड को बंद किए जाने पर काफी नाराजगी जतायी। विधायक की नाराजगी के बाद पुलिस ने बैरिकेट्स हटवा लिए, जिसके बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली।