पर्यटन स्थलों में नागरिक सुविधाएं विकसित करने के काम में आएगी तेजी……. पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए अधिकारियों को निर्देश
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के कार्यालय का भी किया निरीक्षण
रायपुर — छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पर्यटन स्थलों में सैलानियों के लिए सुविधाएं विकसित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को सर्वसुविधायुक्त बनाने पर जोर दिया। श्री साहू ने आज उद्योग भवन स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मंडल के प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नंदी से विभागीय कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से पर्यटन विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की।
पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों से कहा कि पर्यटन विभाग को और ज्यादा तेज और सक्रिय होने की जरूरत हैं। छत्तीसगढ़ में प्रकृति प्रदत्त अनेक सुंदर स्थान हैं। यहां पुरातात्विक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के भी कई स्थान हैं। प्रदेश में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने पर्यटन स्थलों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने डीपीआर तैयार कर जल्द काम शुरू करने कहा। पर्यटन को बढ़ावा देने शीघ्र ही व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाएगी।