डॉक्टरों की वास्तविक मांगों के प्रति मेरी पूर्ण सहानुभूति, पर गंभीर मरीजों के इलाज से समझौता न हो, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की डॉक्टरों से अपील
रायपुर — स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोलकाता में डाक्टरों से हुई मारपीट के विरोध में 17 जून को निजी डाक्टरों द्वारा इलाज न किए जाने के संबंध में डाक्टरों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि मुझे चिकित्सा बिरादरी द्वारा उठाए जा रहे वास्तविक मुद्दों के प्रति पूर्ण सहानुभूति है। एक पेशेवर समुदाय के रूप में मैं उनकी मांगों को सुने जाने की आवश्यकता को समझता हूं।
सिंहदेव ने डाक्टरों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा है कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों में से एक पर हमने पहले ही सक्रिय कदम उठाए हैं और स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को पहले ही लिख दिया है।
उन्होंने डाक्टरों से निवेदन किया है कि मरीजों की जरूरतों को बाकी चीजों से ऊपर रखा जाए। गंभीर रूप से बीमार लोगों की अनिवार्य देखभाल से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उनके इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि मरीजों को नुकसान न उठाना पड़े।