छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली का प्रोत्साहन समारोह 2019 का कार्यक्रम हुआ संपन्न

0

मुंगेली — छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा से ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करने की कोशिश की है तथा अन्य क्षेत्रों में भी प्रसिद्ध व्यक्तियों का सम्मान किया जाता रहा है उसी तारतम्य में आज 19 जून 2019 छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पथरिया ब्लाक के सभी स्कूलों से दसवीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ कुछ विशेष विद्यार्थियों को सम्मानित कर देश निर्माण में उज्जवल भविष्य की ओर प्रोत्साहित किया गया । जिसमें पथरिया ब्लाक के 220 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।

जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवगठित कार्यकारिणी के इस कार्य को जिले के सभी अधिकारियों एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने सराहना की इस अवसर पर पथरिया ब्लाक के डीएवी पब्लिक स्कूल जरेली में सुबह 11:00 बजे से इस सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे कलेक्टर जिला मुंगेली तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी ने किया। विशिष्ट अतिथि में श्री सी.डी. टंडन पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली एवं श्री विश्व दीपक राय प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, श्री जी पी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली, मनोज शर्मा राष्ट्रीय सचिव,श्री जे.पी. अग्रवाल संभागीय सचिव बिलासपुर रहे।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली के जिला अध्यक्ष हेमंत पटेल ने नवगठित कार्यकारिणी बनने के पश्चात यह प्रोत्साहन सम्मान कार्यक्रम करने का निर्णय लिया था जो विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली के राजकुमार यादव जिला महासचिव, ईश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष, पुखराज सिंह जिला कोषाध्यक्ष, जियाउद्दीन खान जिला सचिव, लता वर्मा जिला सह सचिव एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कोरबा जिले से संघ के कटघोरा तखतपुर बिलासपुर संघ के सदस्य उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में नगर पंचायत पथरिया पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के विशेष सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला मुंगेली के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को बधाई देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहने की बात भी कही गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *