जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय….. 18 फरवरी को पूर्ण कर्जमाफी एवं पूर्ण शराबबंदी के मांग के समर्थन हेतु विधानसभा का घेराव !

0
 
रायपुर — आज रायपुर स्थित सागौन बंगले में दोपहर 12 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विधानसभा चुनाव के परिणामो को लेकर समीक्षा बैठक संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी की अध्यक्षता में विधायक धर्मजीत सिंह, श्रीमति रेणु जोगी, देवव्रत सिंह, प्रमोद शर्मा पूर्व विधायक अमित जोगी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि 50 प्रत्याशी एवं भंग हुये संगठन के सभी पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आए एवं चुनाव के दौरान हुई सभी बातो को, अपनी शिकायतो को एवं अपने सुझावो को क्रमबद्ध रूप से जानकारी दी जिसे संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी ने सुना, लिखा एवं उस पर पूरी गंभीरतापूर्वक निर्णय लेने का विश्वास दिलाया।
कार्यकर्ताओ की बातो को गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात् संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी ने कहा कि सन् 1972 से लेकर अब तक हुये विधानसभा चुनाव में पूरे देश में पहली बार गठित नई पार्टी के रूप में सिर्फ दो ही पार्टियो ने पहले बार के चुनाव में 14 प्रतिशत मत प्राप्त किया जिसमें नई दिल्ली विधानसभा की आम आदमी पार्टी वही दूसरी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी, इस ऐतिहासिक कृतिमान स्थापित करने के लिए आप सभी को बधाई देता हूं, इतनी बड़ी संख्या में आप सब यहां आये है इस बात का यह स्पष्ट संकेत है कि आपको चुनौती स्वीकार है। 83 वर्षो में छत्तीसगढ़ जो दो दलीय राजनैतिक व्यवस्था थी उसे आप सब ने इसे बदला है अब हमारे दल को भी चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है, जिसके कारण अब मतपत्र में हमारे प्रत्याशियो का भी क्रम ऊपर में तय हो जाएगा जिससे चुनाव चिन्ह ढूंढने की शिकायते समाप्त हो जाएगी। हमने एक माह तक विधानसभा चुनाव परिणामो पर चिंतन किया, मंथन किया उसके पश्चात् 21 सुत्रीय चुनाव परिणामो को लेकर अपनी समीक्षा बड़ी इमानदारीपूर्वक किया। हमने जहां खांमिया पाई उसे स्वीकारा, जहां कमी रह गई है उसे अब सुधारेगें, फिर एक बार पूरा दमखम के साथ छत्तीसगढ़ महतारी के सेवा के लिए जनता से मिले विश्वास की रक्षा के लिए सक्षम विपक्ष की भूमिका निभाऐगें। आने वाले लोकसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव पर हमारी पार्टी चुनाव लडे़गी, और समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करेगी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की युवा एवं छात्र ईकाई 18 फरवरी को किसानो के मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋणो से पूर्ण कर्जमाफी एवं पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करेगी। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमने जो शपथ पत्र में वादे किये थे उसे जनता ने स्वीकारा जिसके कारण कांग्रेस को भी उन्ही वादो को अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित करना पड़ा। अब हम सरकार पर पूरा दबाव बनायेगे कि वे उन वादो को पूरा करें।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये विधायक रेणु जोगी ने कहा कि कोटा विधानसभा कांग्रेस का अभेंद्य गढ़ रहा है जहां आजादी के बाद से आज तक कांग्रेस कभी नही हारी किन्तु मैं आप सब को बधाई देती हूं कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं कोटा के जनता के विश्वास ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को इस सीट पर विजय दिलायी। इस दौरान विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओ ने जी-जान से मेहनत की थी चुनाव में पार्टी का माहौल भी अच्छा था जीत की पूरी संभावनाऐ थी किन्तु चुनाव चिन्ह का नया होना और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव चिन्ह का अलग-अलग क्रम में होना जिसके कारण जनता को चुनाव चिन्ह ढूंढने में हुई तकलीफ हार की एक मुख्य वजह थी। इस दौरान विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि सत्ता की बंदरबाट के बाद भी आप लोगो की इतनी बड़ी संख्या मे उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा है पार्टी भविष्य में कर्मठ निष्ठावान कार्यकर्ताओ को अपने संगठन में जगह देगी जो जनता के समस्याओ के निराकरण के लिए गंभीर प्रयास करें। इस दौरान बलौदाबाजार के युवा विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य बना दिया निश्चित ही यदि आप सब भविष्य में पार्टी का काम यू ही कार्य करते रहे हो सकता है आप के बीच से ही कोई सांसद, महापौर और पार्षद के रूप में भविष्य की पार्टी बैठक में उपस्थित हो।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के निर्वाचित विधायको के साथ ही डाॅ. ओमप्रकाश देवांगन सहित 50 विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व मंत्रीद्वय विधान मिश्रा हरिराम भारद्वाज, इकबाल अहमद रिजवी, आर.के.राय, सूर्यकांत तिवारी, सुब्रत डे, संजीव अग्रवाल, दानिश रफीक, नितिन भंसाली, भगवानू नायक, एच.एस अरोरा, माखन ताम्रकर, इस्माईल अहमद, बलदाउ मिश्रा, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थें।
समीक्षा बैठक का संचालन हर्षवर्धन तिवारी एवं आभार प्रदर्शन विधायक देवव्रत सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *