पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया नमन ।
आधुनिक भारत के नवनिर्माण में उन्होंने अविस्मरणीय योगदान दिया है – श्री साहू
रायपुर,2023/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साहू ने आधुनिक भारत के नवनिर्माण में स्व. राजीव गांधी के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी ने अपने प्रगतिशील विचारों और जनता की सेवा के दृढ़ संकल्प के साथ भारत को एक नई गति और दिशा प्रदान की। उन्होंने अपने कार्यों और देशहित में किये फैसलों से भारत की जनता के दिलों-दिमाग में अमिट छाप छोड़ी। आज देश में कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, दूरसंचार क्रांति का जो युग है, वो उन्हीं की दूरदर्शी सोच की देन है। उनके द्वार पंचायतों को सशक्त करना, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिलाना, नवोदय विद्यालयों की नींव रखना सहित अनेक अन्य जन कल्याणकारी फैसलों ने भारत की प्रगति और विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया है।
छत्तीसगढ़ सरकार स्व. राजीव गांधी की सोच के अनुरूप प्रदेश के हर वर्ग, समाज और नागरिक के उत्थान एवं प्रगति के लिए संकल्पबध्य होकर कार्य कर रही है।