छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सूबे के 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।

0

रायपुर —  छत्तीसगढ़ सरकार  ने शनिवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों (IAS Transfer) की जिम्मेदारी बदल दी है। इस बदलाव में पिछले चार वर्षों से प्रतीक्षा सूची में पड़े 2003 बैच के आईएएस अनिल कुमार टुटेजा को वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

फरवरी 2015 में सामने आए नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले के बाद सरकार ने 20 जुलाई 2015 को टुटेजा को नान के एमडी पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा था। इसी मामले में हटाए गए प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का मामला अभी भी विचाराधीन है। आईएएस डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी की भूमिका भी बढ़ाई गई है।

1995 बैच की डॉ. द्विवेदी को ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाकर कृषि विभाग-स्वतंत्र प्रभार उद्यानिकी, मंडी बोर्ड और दुग्ध महासंघ के अलावा आवासीय आयुक्त नई दिल्ली की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास पहले आवासीय आयुक्त की ही जिम्मेदारी थी। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव टामन सिंह सोनवानी को कृषि विभाग का संचालक और गन्ना आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। सोनवानी के पास विमानन विभाग भी है।

सरगुजा के आयुक्त और आरडीए के सीईओ बदले

सरकार ने 2003 बैच के आईएएस ए. कुलभूषण टोप्पो को सरगुजा संभागायुक्त पद से हटाकर समाज कल्याण विभाग का सचिव और आयुक्त नि:शक्तजन बनाया है। उनकी जगह 2003 बैच के ही ईमिल लकड़ा को सरगुजा का नया आयुक्त बनाया गया है। लकड़ा समाज कल्याण विभाग के सचिव थे। वहीं 2015 बैच के प्रभात मलिक को रायपुर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

इन अफसरों की भूमिका बदली
सिद्धार्थ कोमल परदेशी – सचिव खेल एवं युवा कल्याण के साथ महिला एवं बाल विकास का अतिरक्त प्रभार।

अविनाश चंपावत – सचिव जल संसाधन, धर्मस्व के साथ पर्यटन एवं संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार।
मुकेश कुमार – विशेष सचिव उद्यानिकी एवं कृषि विभाग।

एलेक्स वीएफ पॉल मेनन वी – विशेष सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन।
भीम सिंह – संचालक कृषि और गन्ना आयुक्त से प्रबंध संचालक, पर्यटन मंडल।

नरेंद्र कुमार दुग्गा – प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं विकास निगम, एमडी दुग्ध महासंघ।
अनुराग पाण्डेय – संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग से संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन।

जन्मेजय मोहबे – एमडी बीज निगम से आयुक्त सह संचालक महिला एवं बाल विकास।
नम्रता गांधी – सीईओ जिला पंचायत सरगुजा से उप सचिव मंत्रालय।

अजीत वसंत – सीईओ जिला पंचायत जांजगीर-चांपा से संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म, एमडी सीएमडीसी।
इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल – सीईओ जिला पंचायत कोरबा से सीईओ जिला पंचायत बस्तर।

कुलदीप शर्मा – अपर कलक्टर सरगुजा से सीईओ जिला पंचायत सरगुजा।
एस जयवर्धन – सीईओ जिला पंचायत बलौदा बाजार-भाटापारा से सीईओ कोरबा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *