सेमरा-बोकराबेड़ा मार्ग पर पुल बनने से आधे दर्जन ग्रामीणों को मिला बारहमासी आवाजाही का लाभ

0

प्रभारी मंत्री लखमा ने किया 135 मीटर लम्बे पुल का लोकार्पण

रायपुर — छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी के उद्गम स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर सेमरा-बोकराबेड़ा मार्ग पर नवनिर्मित पुल का लाभ अब आधे दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा। पुल निर्माण के पहले ग्रामीणों को छह से आठ किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। अब पुल के बन जाने से आसपास के ग्रामीणों के लिए न सिर्फ यातायात सुगम हुआ, बल्कि बारहमासी आवाजाही की भी सुविधा मिल रही है। प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने गत रविवार को इस पुल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सेतु निगम क्रमांक-2 द्वारा निर्मित वृहत् पुल आर.डी. 2750 की लम्बाई 135 मीटर तथा चौड़ाई साढ़े सात मीटर है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के आधे दर्जन ग्राम सेमरा, बोकराबेड़ा, बेलरगांव, बिरगुड़ी, घटुला तथा लटियारा के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही व्यावसायिक महत्व से उक्त पुल के निर्माण से ग्रामीणों व व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *