रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी ने बढ़ाई अपने चुनावी दौरे की रफ्तार
उत्तर बदलना हैः खाली नहीं, ठोस आधार के साथ मैदान पर उतरे हैं पुरंदर मिश्रा, जनसंपर्क तेज
- हर दिन हजारों लोगों से मुलाकात, लोगों ने बहुमत के साथ विजयी बनाने का दिया विश्वास
रायपुर, 21 अक्टूबर 2023।
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों के दौरे और जनसंपर्क ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। सर्दी का पारा जैसे-जैसे लुढक रहा है, वैसे-वैसे सियासत गर्म होती जा रही है।
बात की जाए रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की तो यहां भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को जिताने के लिए माहौल बनाने में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात एक कर रहे हैं। दौरा और जनसंपर्क जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पुरंदर मिश्रा स्वयं भी घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और बहुमत के साथ यह चुनाव जिताने की अपील कर रहे हैं। अपने पक्ष में मजबूत माहौल तैयार करने के लिए पुरंदर मिश्रा खाली हाथ नहीं बल्कि ठोस आधार के साथ निकल रहे हैं, जिसमें क्षेत्र का विकास करने के साथ ही सबसे बड़ा मुद्दा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में नशामुक्ति और कानून-व्यवस्था में सुधार करना है। संभवतः यह मुद्दों का भी प्रभाव है कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हर दिन सैकड़ों की तादाद में लोग श्री मिश्रा के मुद्दों का समर्थन कर रहे हैं और चुनाव में बहुमत के साथ उन्हें विजयी बनाने का विश्वास दिला रहे हैं।
पंडरी के जगन्नाथ नगर में जनसंवादः
इसी तरह शहर के वार्डों से मुहल्लों तक बैठकों का दौर जारी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर ने शनिवार को शंकर नगर मंडल अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह वार्ड पंडरी के जगन्नाथ नगर में जनसंवाद किया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
धोखेबाज निकली कांग्रेस की सरकारः
जगन्नाथ नगर में हुई बैठक में पुरंदर मिश्रा ने कहा, रायपुर उत्तर की जनता अब भली-भांति यह समझ चुकी है कांग्रेस की सरकार धोखेबाज सरकार निकली। इसीलिए लोगों ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ की दुर्गति करने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने और एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उत्तर विधानसभा की जनता एक ही पुकार कर रही है कि उन्हें कांग्रेस से आजादी चाहिए। इसके लिए सभी आगे आकर आने वाले 17 नवंबर को मतदान करें और भाजपा को जीता कर एक ईमानदार- जनहितैषी सरकार बनाएं।
कार्यकर्ताओं ने हमेशा साथ चलने का लिया संकल्पः
इसी क्रम में पुरंदर मिश्रा ने उत्कल समाज के प्रमुखों के साथ भी बैठक की। इस दौरान बैठक में शामिल सैकड़ों समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।
बैठक में ये रहे मौजूदः
बैठक में मुख्य रूप से रायपुर उत्तर विधानसभा चुनाव संयोजक नलनिश ठोकने, लोकेश कावड़िया, सत्यशरण जीत, शंकर नगर मंडल अध्यक्ष अनुप खेलकर, प्रीतम महानंद, मखमूर खान, विपिन पटेल, प्रहलाद बेहरा, मो. शकील, राजेश तांड़ी, डूमेंद्र वर्मा, गणेश निर्मलकर, शिबू पाल, सानू तांडी व उमा रात्रे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।