लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा , कहा –निर्माण कार्यों में गति लाएं

0
रायपुर —  लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार देने की दृष्टि से बड़े कार्यों को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभक्त कर स्थानीय युवाओं के माध्यम से निर्माण कार्य कराए जाएं।
मंत्री साहू ने विगत छह माह में निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इस अवधि में स्वीकृत कार्यों, राज्य मार्ग, जिला मार्ग तथा अन्य मार्गों के संधारण कार्यों, सड़क निर्माण के कार्यों के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस तथा भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की।
लोक निर्माण मंत्री ने सामान्य क्षेत्र के निर्माण कार्यों के समय-सीमा में पूर्ण नहीं होने पर नराजगी व्यक्त की। उन्होंने ठेकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के कारण खराब होने वाली सड़कों में वर्षा ऋतु के बाद तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। ताकि सुगम यातायात की सहूलियत लोगों को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *